मानसून सिर पर लेकिन नर्मदा की पाइप लाइन फूटने से खेती नहीं कर पा रहा किसान

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नर्मदा से हर खेत मे पानी पहुंचाने वाली नर्मदा लिंक परियोजना की पाइप लाइन फूटने से किसान परेशान है। आलीराजपुर जिले के नानपुर क्षेत्र में पानी की लाइन का पाइप फूटने से ग्राम मोरिफलिया के गरीब किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। किसान सुंदरिया पिता वेस्ता मोरासा तलाब  फलिया  ने बताया दो हफ्ते से पाईप लाइन फूटी हुई है। इस कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुंदरिया ने बताया फूटी पाइप लाइन का पानी मेरे खेत से होकर जा रहा है। इस कारण मैं अपने खेत की खेड़ई नहीं कर पा रहा हूं। आसपास के किसानों ने बीज डालने के लिए खेत तैयार कर लिए है लेकिन मैं खेत तैयार नहीं कर पा रहा हूं। इसके पूर्व भी मोरासा ग्राम में एलएंडटी कंपनी द्वारा डाली गई लाइन फूटने से कई खेत खराब हो चुके हैं। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.