अलीराजपुर। विजय आटोमोबाइल द्वारा शुक्रवार से हीरो महालोन व एक्सचेंज मेले का आयोजन किया जाएगा। उक्त मेला स्थानीय केशव नगर फतेह क्लब के सामने लगाया जाएगा। मेले के शुभारंभ अवसर पर आरटीओ जगदीश बील्लोरे व हेरी मोटाकार्प मप्र के सीनीयर अधिकारी मुख्य तौर पर मौजूद रहें गे। सुबह 10 बजे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलीत कर मेले का शुभारंभ किया जाएगा। उक्त मेला 10 मार्च तक रहेगा।
ये रहेगी सुविधा
हीरो महालोन व एक्सचेंज मेले की मुख्य विशेषता ये रहेगी की इसमे बेहतर एक्सचेंज मूल्य, प्रत्येक हीरोबाईक के साथ सुरक्षा हेतु हेलमेट मुफ्त दिया जाएगा। वहीं प्रत्येक हीरोबाईक की खरीदी पर आकर्षक उपहार दिए जाएंगे, सरकारी कर्मचारी को 0 प्रतिशत ब्याज दर पर श्रीराम फायनेंस द्वारा फायनेंस दिया जाएगा। साथ ही न्यूनतम पेमेंट पर फायनेंस किया जाएगा। वहीं न्यू बाईक के इंश्योरेंस पर 60 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी व हिरो वाहन का फ्री चेकअप भी किया जाएगा।
Trending
- पर्यावरण सहयोग संस्था के बैनर तले कलेक्टर ने सदस्यों के साथ पौधारोपण किया
- मेघनगर की फैक्ट्री में लगी आग, उठ रहा धुएं का गुबार
- फांसी के फंदे पर लटकी महिला की लाश मिली
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाश 24 घंटे के अन्दर पुलिस गिरफ्त में
- भाजपा सरकार में शिक्षा और विकास का पहिया तेजी से बढ़ रहा है : कलसिंह भाबर
- व्यावसायिक प्रशिक्षकों की समस्याओं को लेकर जोबट विधायक को सौंपा ज्ञापन
- गणेश उत्सव और मिलाद-उन-नबी से पहले हुई शांति समिति की बैठक
- फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे है गैर आदिवासी, दस्तावेज संलग्न कर कार्रवाई की मांग हेतु सौंपा आवेदन
- महेशचंद्र वाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर 25 अगस्त को
- लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सपने देखना जरूरी है, तभी पूरे होंगे : एसडीओपी साबनानी
Next Post