रतलाम रेल मंडल डीएसपी मौर्य ने जीआरपी थाना मेघनगर का औचक निरीक्षण किया

0

लोहित झामर, मेघनगर 

रेलवे मण्डल रतलाम डीएसपी भूपेंद्र सिंह मौर्य द्वारा जीआरपी थाना मेघनगर का औचक निरीक्षण करते हुए यहाँ के रिकार्ड का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने रेलवे सुरक्षा समिति सदस्यों से औपचारिक मुलाकात करते हुए उन्हें रेलवे सम्बन्धी आवश्यक जानकारी दी।

मौर्य ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा व उनकी मंगलमय यात्रा रेल्वें समिति सदस्यों की प्राथमिकता होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने रेलवे बोर्ड द्वारा यात्रियों खासकर महिलाओं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण जीआरपी एमपी हेल्प ऐप के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों की हर वक्त सुरक्षा के लिए यह ऐप अति महत्वपूर्ण है इसे हर यात्रियों के मोबाइल में डाउनलोड करवाकर उन्हें जागरूक करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि आजकल रेल्वें से नशाखोरी व अन्य आपराधिक गतिविधिया ज्यादा संचालित होने लगी है ऐसे में सभी सदस्य सक्रियता से काम करते हुए रेल द्वारा नशा सामग्री लाने ले जाने वालों तथा रेल्वें प्लेटफॉर्म पर नशा करने वालों व पॉकेट मारी व अन्य चोरी आदि घटनाओं पर ध्यान रखते हुए उन पर अंकुश लगाने का प्रयास करें।

पुराने साथियों व सदस्यों से मिलकर आनन्दित हुए मौर्य

रेलवे मण्डल रतलाम पदस्थापना के करीब 8 वर्ष पूर्व डीएसपी भूपेंद्र सिंह मौर्य मेघनगर पुलिस थाना मेन में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ होनें से उन्हें अंचल की सभी आपराधिक गतिविधियों की जानकारी है वही स्थानीय पत्रकारों व शुभचिंतकों से भी अच्छा परिचय होने से वे सभी पत्रकारों व समाज सेवियों से भी मिलते हुए पूरानी यादें ताजा करते हुए आनंदित हुए।

रेलवे सुरक्षा समिति ने दिए सुझावों को अमल में लाने का रहेगा प्रयास

डीएसपी के औचक निरीक्षण व प्रथम आगमन की सूचना पर रेलवे सुरक्षा समिति के संरक्षक अनूप भण्डारी, थाना संयोजक पवन नाहर, अध्यक्ष सुनील डाबी, उपाध्यक्ष सोहनसिंह परमार, दशरथ कट्ठा, सचिव समकित तलेरा, मीडिया प्रभारी लोहित झामर, जयेश झामर राजेन्द्र सोनगरा श्रीमंत अरोड़ा, प्रादीप शर्मा, व ने मिलकर उन्हें बधाई देते हुए मेमू अप व डाउन में कोच कम होने से भीड़ ज्यादा रहने से पॉकेट मारी व चोरी लूट आदि घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है ऐसे में पीडीएफ व रेल्वें सम्बंधी व यात्रियों को होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया जिस पर डीएसपी ने कहा मेमू में कोच बढ़ाने, उसमें नियमित टीटी व टेलगार्ड बढ़ाने के प्रयास किये जायेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.