एक बत्ती कनेक्शन मे ग्रामीणो को थमाए हजारो के बिल
अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से आशीष अगाल की खास रिपोर्ट
कनेक्शन काटने पर ग्रामीणो रह रहे अंधेरे मे
ग्राम नानपुर के कोटवाल फलीए के रहवासीयो के एक बत्ती कनेक्शन के हजारो के बिल आ गए है। बिल की इतनी अधिक राशि देखकर उनके होश उड गए। राशि जमा नही करने के कारण उनके कनेक्शन विभाग के द्वारा काट दिए गए है। जिस वजह से अब उन्हे अंधेरे में रहना पड रहा है। अधिक राशी के बिल आने की बात विभाग के आला अधिकारीयो को भी बताई लेकीन इन गरीबो की सुनने वाला कोई नही है। आखीरकार मजबूरन आज भी इन गरीबो को चिमनी में रहना पड रहा है। वही जिम्मेदार अधिकारी वर्तमान में शासन के द्वारा गरीबो के लीए लागु बकाया राशी योजना के तहत बिल भरने को कह रहे है। जबकी इन गरीबो के पास दो वक्त की रोटी के लिए भी रोजाना मेहनत करना पड रही तो हजारो के बिल केसे भरेगे?
100 रूपए की मजदुरी मे क्या क्या करे?
कोटवाल फलीए के निवास करने वाले माधुसिह,झाबाई,रेखा,रंगली व अन्य रहवासियो ने बताया की रोजाना मजदुरी करने के बाद 100 से 120 रूपए की मजदुरी मिलती है। ऐसे में विभाग ने हमे हजारो रूपए के बिल थमा दिए गए है। इतनी अधिक राशी हम केसे भरे हमे समझ में नही आ रहा है। हमारे द्वारा आलीराजपुर बिजली विभाग में जाकर भी इस बात की शिकायत की गई थी लेकीन कोई सुनवाई नही हुई।
एक बल्ब तो जलता हमारे यहा पर
हम गरीब लोग है हमारे झोपडे मे ना तो फ्रीज है,ना तो कुलर है फिर भी बिजली विभाग के द्वारा हमें हजारो रूपए के बिल थमा दिए गए है इतनी अधिक राशी हम केसे भरे समझ में नही आ रहा है। – रेखा, रहवासी नानपुर
अंधेरे से हाती परेशानी
विभाग के द्वारा हमे हजारो रूपए के बिल दे दिए इस बात को लेकर हम विभाग के अधिकारीयो से मिलने भी पहुचे लेकीन हमारी कोई सुनवाई नही हुई। कनेक्शन काट देने से दिन तो जेसे तेसे कट जाता रात को अंधेरे के कारण परेशानी होती है।
– माधु सिह रहवासी नानपुर
योजना के तहत 50 प्रतिशत की छुट मिलेगी
एक बत्ती कनेक्शन के बिल कई वर्षो से इनके द्वारा नही भरे गए है। इस वजह से इतनी राशी के बिल आए है। शासन के द्वार लागु बकाया राशी योजना के तहत अगर बिल जमा कीया जाता है तो 50 प्रतिशत की छुट दी जाएगी। साथ ही सर चार्ज भी माफ कर दिया जाएगा। – ऐके शर्मा सहायक यंत्री विघुत विभाग आलीराजपुर