रितेश गुप्ता, थांदला
जिला पंचायत के वार्ड 9 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काली छगन वसुनिया ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी किरण रितेश देवीसिंह देवदा को 339 मतों से पराजित किया। उपचुनाव में पांच प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से कांग्रेस प्रत्याशी काली छगन वसुनिया को 8690, भाजपा प्रत्याशी किरण देवदा को 8351, जयस प्रत्याशी पारू बहादुर कटारा को 3876, निर्दलीय प्रत्याशी भावना संजय निनामा को 952, कांग्रेस की बागी प्रत्याशी मीरा बालू वसुनिया को 1552 एवं नोटा को 726 मत प्राप्त हुए।
