कुंभकरणीय नींद में सोया शिक्षा विभाग, मनमाना बयान देकर गुमराह कर रहे अधिकारी

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड के कई शिक्षक राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। इसे लेकर झाबुआ लाइव ने पड़ताल की थी तो कई स्कूलों में ताले लगे थे। हालांकि खबर प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को कई स्कूलों के ताले खुल गए जबकि कुछ के बंद रहे। ऐसे में सवाल बीईओ विनोद कुमार कोरी के उस बयान पर उठ रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि शिक्षक सर्वशिक्षा अभियान के सर्वे कार्य में लगे हैं। 

दरअसल, स्कूल के शिक्षकों को आदेश दिया गया है कि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे शाला में पहुंचे और कार्य करें। लेकिन ज्यादातर स्कूलों में शिक्षक नहीं पहुंच रहे थे, झाबुआ-आलीराजपुर लाइव प्रतिनिधि ने गांवों में जाकर स्थिति देखी थी तो स्कूल बंद थी। इसके बाद अधिकारी से चर्चा की गई थी। लेकिन लगता है शिक्षा विभाग के अधिकारी अब भी कुंभकरणीय नींद में सोए हुए हैं। क्योंकि पहले बीईओ ने कहा था सर्वे चल रहा है लेकिन अगले ही दिन बंद स्कूलों के ताले खुल गए। झाबुआ-आलीराजपुर लाइव प्रतिनिधि ने स्कूलों का दौरा किया तो बंद स्कूलों के ताले खुले नजर आए। ऐसे में लगता है अधिकारी भी अपने शिक्षको को बचाने के लिए मनमाना बयान दे रहे हैं। अगर सर्वे चल रहा है तो खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन बंद शालाएं कैसे खुल गई और शिक्षक कैसे पहुंच गए?क्या सर्वे कार्य अचानक खत्म हो गया?

अब देखना यह है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कोरी राज्य शिक्षा केंद्र के जारी किए गए आदेश पर कितना खरा उतरते है।

स्कूल परिसर में शराब की बोतलें भी मिली थी

स्कूलों में शिक्षकों के नहीं पहुंचने के कारण कई असामाजिक तत्व शाला परिसर में शराब पी रहे हैं। ग्राम कासट की शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में शराब की बोतले नजर आ रही है। शराब की बाेतले भी एक नहीं दर्जनों दिखाई दे जाती है।

अलीराजपुर बाहुल्य जिला शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ माना जाता है। शिक्षक अगर समय से विद्यालय पहुच जाए तो विद्यालयों की दसा ओर दिशा में काफी सुधार आ सकता है। जवाबदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.