प्रभारी कलेक्टर ने शासन की योजनाओं का लिया जायजा 

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से आशीष आगाल की खास रिपोर्ट

जनकल्याण यात्रा अंतर्गत जिले में शासन द्वारा संचालित लोककल्याणकारी योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन का जायजा गुरूवार को प्रभारी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने उदयगढ़ विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम तलावद, कानाकाकड़ एवं खण्डालाराव में ग्रामीणों से चर्चा कर लिया।
सहायक यंत्री को कारण बताओ सूचना पत्र
प्रभारी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने ग्राम तलावद में प्राथमिक शासकीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। विद्यालय में अपूर्ण शौचालय निर्माण के लिए जिम्मेदार सर्व शिक्षा अभियान के सहायक यंत्री दीपक ़ित्रपाठी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी केन्द्र में मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं किया जा रहा
इस दौरान प्रभारी कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा की और ग्राम की समस्याओं के बारें में एवं शासन द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि तड़वी फलिया के आंगनवाड़ी केन्द्र में मध्यान्ह भोजन का वितरण नहीं किया जा रहा है और एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा स्व सहायता समूह संचालित किया जाता है। प्रभारी कलेक्टर सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास निशी सिंह को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा परियोजना अधिकारी एकीकृत महिला बाल विकास उदयगढ़ के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए एवं स्वसहायता समूह को हटाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि तड़वी फलिया में स्कूल खोला नहीं गया,इस पर प्रभारी कलेक्टर सिंह ने स्कूल में पदस्थ सभी शिक्षकों का दो दिवस का वेतल काटने के निर्देश संबंधित को दिए।
सेल्समेन सहित जिम्मेदार अधिकारी से वसूली की जाएगी
ग्रामीणों ने शिकायत की कि कुछ लोगों को राशन दुकान से पात्रता पर्ची के अभाव में खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा रहा है। सेल्समेन ने कम्प्यूटर लोड नहीं ले रहा कह कर खाद्यान्न नहीं आया बताया। प्रभारी कलेक्टर सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि डाटा अपडेशन की जिम्मेदारी हितग्राहियों की नहीं है। डाटा अपडेशन के अभाव में हितग्राहियों को खाद्यान्न नहीं मिलेगा तो जिम्मेदारी तय करके संबंधित सेल्समेन सहित जिम्मेदार अधिकारी से वसूली की जाएगी।
सेल्समेन को हटाएं
ग्रामीणों ने कानाकाकड़ एवं खण्डालाराव में भी पात्रता पर्ची के अभाव में खाद्यान्न न मिलने की शिकायत की। प्रभारी कलेक्टर सिंह ने खण्डालाराव के सेल्समेन को हटाने एवं खाद्य निरीक्षक उदयगढ़ को दो वेतनवृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
आंगनवाड़ी केन्दो का निरिक्षण करते कलेक्टर सिह।

Leave A Reply

Your email address will not be published.