थांदला विकासखंड में किसानों की 05 करोड़ 82 लाख की राशि की गई माफ

0

थांदला। मंगलवार का दिन किसानों के लिए राहत का दिन साबित हुआ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ शाखा थांदला से संबंध आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था से ऐसे कृषक जिन पर 31 मार्च 2023 की स्थिति में कुल बकाया ऋण मूल और ब्याज को मिलाकर ₹ दो लाख तक है उनका ब्याज माफ किया गया स्थानीय जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा थांदला में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भुंडिया वसुनिया, सुरेश बिलवाल की अध्यक्षता में विशेष अतिथि राजू धानक जितेंद्र राठौर कन्ना भाई वसुनिया भीम सिंह वसुनिया सुनील राठौर की उपस्थित में सम्पन्न हुवा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ शाखा थांदला के शाखा प्रबंधक पी एस मुणिया ने समस्त अतिथियों के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने के पश्चात समस्त अतिथियों का स्वागत किया गया व किसानों की ब्याज माफी पर सम्पूर्ण जानकारी दी।

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक श्री पी एस मुनिया ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री सम्मानीय श्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ के महाप्रबंधक श्री राम सिंह वसुनिया के कुशल मार्गदर्शन में आज प्रदेश के किसानों की ब्याज माफी के अंतर्गत थांदला विकासखंड के 4681 कृषक की कुल राशि पांच करोड़ बयासी लाख ब्याज माफ की गई। शाखा प्रबंधक पी एस मुनिया ने बताया कि 31 मार्च 2023 पर कालातीत जो दो लाख तक मूल एवं ब्याज है उनका ब्याज माफ किया गया जो कि दो लाख के अंदर है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भुंडिया वसुनिया ने अपने उद्बोधन में कहा की मध्यप्रदेश शासन की अभिनव पहल ब्याज माफी किसानों के उत्थान के लिए कारगर साबित होगी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं सुरेश बिलवाल जनपद सदस्य ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के हित में जो ब्याज माफी की गई है निश्चित रूप से कृषकों को जीवनदान से कम नहीं कार्यक्रम में राजू धानक वरिष्ठ पार्षद ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा गरीबों की सर्वहार की पार्टी है मुख्यमंत्री देश के एकमात्र ऐसे मुख्यमंत्री है जो विकास उत्थान एवं गरीबों का विशेष रूप से ध्यान रखते हैं कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं पार्षद पति पेशे से कृषक जितेंद्र राठौड़ ने बताया कि प्रदेश में किसानों की ब्याज माफी से किसान उन्नत होंगे एवं धरतीपुत्र ऋण मुक्त होकर अपने जीवन शैली में ज्यादा से ज्यादा सुधार कर पाएंगे कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक ने अतिथियों के कर कमलों से प्रमाण पत्र भी वितरित करवाए हैं कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक पी एस मुणिया द्वारा किया गया एवं आभार संस्था प्रबंधक एवं शाखा पर्यवेक्षक संजय गामड़ ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.