झाबुआ। 19 जून को मनाए जाने वाले विश्व सिकलसेल दिवस से 1 सप्ताह पहले सिकलसेल एनिमिया के मरीजों की पहचान के लिए प्रशासन हाट बाजार में लोगों स्क्रीनिंग करेगा। यह कवायद 12 जून से शुरू हो चुकी है। 12 जून से लेकर 19 जून तक जिले में लगने वाले विभिन्न हाट बाजारों में 6 माह से लेकर 40 वर्ष तक के लोगों की स्क्रीनिंग हाट बाजारों एव स्वास्थ्य संस्थाओं में की जाएगी। ताकि सिकलसेल के मरीजों की पहचान की जा सके। 30 मई को कलेक्टर तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में इस आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक भी संपन्न हो चुकी है। गौरतलब है कि आदिवासी बहुल जिले झाबुआ अलीराजपुर जिले में सिकल सेल के मरीजो की पहचान और इसकी रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने एक अभियान की शुरुआत है। इसे लेकर वे दोनों जिले का दौरा भी कर चुके हैं।
नीचे दी गई सूची में देखिए कब कहां के हाट बाजार में होगी जांच…
