नरेश राजपुरोहित करेगें मार्गदर्शन
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला झाबुआ के जिलाध्यक्ष विजय बहादूरसिंह उमरकोट ने बताया कि 5 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान का जन्मदिन जिला भाजपा, भाजपा जिला किसान मोर्चा एवं भाजपा महिला मोर्चा द्वारा रचनात्मक एवं सेवा गतिविधियों के साथ मनाया जावेगा । इस अवसर पर 5 मार्च को जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश राजपुरोहित प्रमुख वक्ता के रूप में शामिल होकर जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार की किसान देंगे हितेषी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान के व्यक्तित्व आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष दोलत भावसार, जिले के विधायक निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, शांतिलाल बिलवाल, सीसीबी चेयरमेन गोरसिंह वसुनिया, किसान मोर्चे की प्रदेश कार्य समिति के सदस्य महेन्द्रसिंह बापू, मूलचंद बामनिया भी उपस्थित रह कर किसान गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करेंगे । किसान मोर्चा के जिला महामंत्री जवसिंह परमार ने बताया कि 5 मार्च को सभी मंडलों के सभी मोर्चा प्रकोष्ठो एवं संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण अधिक से अधिक संख्या में शगुन गार्डन में प्रातः 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाए।
Trending
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में 76 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई दी गई
- पूर्व विधायक पटेल की पुत्री की शादी में पहुंचे कई नेता, देर रात तक चला कार्यक्रम
- कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का किया स्वागत
- घर से निकला बालक हुआ लापता, परिजन ने पुलिस को दी सूचना
- गणावा बने चंद्रशेखर आजाद नगर के जनपद अध्यक्ष
- ईको और क्रेटा कार में हुई भिड़ंत, दो लोगों की मौत
- नेता प्रतिपक्ष से की नानपुर स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की शिकायत
- डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत व्याख्यान माला का आयोजन हुआ
- ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बालिका की मौत
- थांदला-मेघनगर रोड तीन दिन रहेगा बंद…जानिए क्या है कारण
Prev Post