पेटलावद, हमारे प्रतिनिधिः झाबुआ जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई का दौर जारी है। अब पेटलावद पुलिस ने 72 पेटी विदेशी शराब जब्त की है। आशंका है कि तस्करी के जरिए अवैध रूप से यह शराब गुजरात भेजी जा रही थी।
पेटलावद पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि दो कारों के जरिए अवैध शराब का परिवहन हो रहा था। इसी सूचना के आधार पर बदनावन-पेटलावद रोड़ पर खामरीपाडा गांव में नाकेबंदी कर कार्रवाई की गई।
दो कारों में मौजूद चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जब तलाशी ली तो कार में 72 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई। जब्त की गई शराब की कीमत तीन लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस अब पता लगा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और कहां भेजी जा रही थी।
टीआई कुंवर शिवजी सिंह के मुताबिक तस्करों के साथ पिस्टल के अलावा पांच राउंड कारतूस भी मिले है। उन्होंने बताया कि एक कार में तीन और दूसरी कार में दो लोग सवार थे। पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक शख्स चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश में पुलिस छापामार कार्रवाई कर रही है।