भूपेंद्र नायक, पिटोल
राधा कृष्ण मंदिर के पीछे से 31 मई को गायब हुई 4 वर्षीय बालिका दिव्या पिता खीमचंद भूरिया को आज पुलिस ने ढूंढ निकाला। पुलिस ने कुंदनपुर क्षेत्र के काकरादारा गांव के आसपास से उसे बरामद किया। यह बालिका जिस संदिग्ध महिला पर संदेह किया गया था उसी के पास से मिली। पुलिस की कार्यवाही जारी है।
