कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाए-पटेल

0

आलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में सोमवार को विधायक कार्यालय पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, मंडलम-सेक्टर प्रभारी, बीएलओ एवं कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई ।

बैठक में संगठन की सक्रियता और मजबूती को लेकर चर्चा की गई । साथ ही कांग्रेस की संकल्पित महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना पंजीयन फार्म भरने को लेकर चर्चा कर क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी गई । इस अवसर पर जिला कांग्रेस सह प्रभारी मधु हीरोडकर, विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं पदाधिकारी गण मौजूद थे ।

दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस परचम लहराएगी

बैठक मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने संगठन की गतिविधियों एवं आगामी कार्यक्रमो की जानकारी प्रदान की । बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल एवं विधायक मुकेश पटेल ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर पर सक्रियता के साथ तैयारियों में जुट जाए । जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस परचम लहराएगी और प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी । सह प्रभारी मधु हीरोडकर एवं पूर्व जिलाध्यक्ष केसरसिंह डावर ने कांग्रेसी नेताओं से आह्वान किया कि वह आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट हो जाए । कार्यकर्ता कांग्रेस की रीति और नीति तथा भाजपा की कथनी और करनी से आमजनों को अवगत कराएं । इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पँवार, अलीराजपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश पचाया, सोंडवा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हरदास चौहान, मंडलम अध्यक्ष धनसिंह चौहान, कांग्रेसी नेता सानी मकरानी, सुनील खेड़े, ऊषान गरासिया, रमेश गेदा, समरथ राठौड़, पूर्व सरपंच गवरसिंह, सरपंच राजू रूपाल, सरपंच मुलेसिंह चौहान, सरपंच इकराम, सरपंच नानसिंह, कमलसिंह, मुकेश आखड़िया सहित बड़ी संख्या में पंच-सरपंच एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.