हत्‍या की घटना का कोतवाली पुलिस ने तीन घंटे के भीतर किया खुलासा

0

आलीराजपुर। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग अलीराजपुर श्रृद्धा सोनकर के द्वारा बताया गया कि थाना अलीराजपुर क्षेत्रान्‍तर्गत दिनांक 03 जून 2023 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की सोरवा नाके पर किसी व्‍यक्ति की लॉश पडी हुई है। सूचना पर अअपु अलीराजपुर श्रृद्धा सोनकर व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले मय बल के घटनास्‍थल सोरवा नाके पर तत्‍काल पहुंचे तथा वहां देखा कि वहां लॉश पडी हुई है। पुलिस टीम के द्वारा तत्‍काल कार्यवाही करते हुये घटनास्‍थल के आसपास लोगों से पूछताछ करते ज्ञात हुआ कि उक्‍त लॉश मृतक बुधिया पिता रबिया भील, निवासी सोरवा नाका बयडी फलिया की है, जो कि किसी अज्ञात व्‍यक्ति के द्वारा चोंट पहुंचाकर हत्‍या करना पृथमदृष्‍टया परिलक्षित हो रहा था। पुलिस टीम के द्वारा तत्‍काल इस संबंध में सूक्ष्‍मता से मौके पर कार्यवाही जारी रखते हुये टीम को अज्ञात आरोपी को ज्ञात करनें हेतु लगाये रखा, जिसके परिणामस्‍वरूप घटना होनें के 03 घण्‍टें के भीतर ज्ञात हुआ कि आरोपी सोरवा नाका बयडी फलिया का है, जिससें पुलिस टीम के द्वारा सख्‍ती से पूछताछ करनें पर उसके द्वारा बताया गया कि आरोपी एवं मृतक भंगार उठानें का काम कर रहे थे, तभी मृतक ने आरोपी को भंगार उठा लिया, इसी बात पर से आरोपी ने मृतक को ईंट से चोंट पहुंचाकर हत्‍या कर घटनास्‍थल से अपनें घर बयडी फलिया भाग गया था। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को गिरफतार कर अज्ञात हत्‍या की घटना का 03 घण्‍टें के भीतर खुलासा करनें में सफलता प्राप्‍त हुई है।

अज्ञात हत्‍या के आरोपी को 03 घण्‍टें के भीतर गिरफतार करनें में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले एवं उनके अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍य उनि ईलापसिंह, प्रआर सुनिल, आर गंगाराम एवं आर नागरसिंह का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.