आलीराजपुर। 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्रीन सिटी क्लीन सिटी संकल्प के नारे के साथ आलीराजपुर में कार्य कर रही पर्यावरण सहयोग संस्था द्वारा श्रम दान व पोधा रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। साथ ही संस्था के सदस्यों ने संकल्प लिया की आज से नियमित सुबह गार्डन की साफ सफाई की जायेगी, जिससे गार्डन में हमेशा सफाई बनी रहेगी।

 
						 
			