3 महीने से बंद पड़ा है 20 वर्ष पहले लगाया गया हैंडपंप

0

झाबुआ। पानी की समस्या के कारण ग्रामीण परेशानी उठा रहे हैं इसे लेकर निलेश गणावा एबीवीपी जिला संयोजक ने बताया कि एक और सरकार की तरफ से जल नल योजना चल रही है दूसरी ओर मेघनगर विकासखंड की तांदला दरा ग्राम पंचायत में आज भी ग्रामवासी पानी के एक एक बूंद के लिए तरस रहे है। इस और कोई जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहा है। जिम्मेदारो का फोन भी नही लगता।

तांदालादरा के स्कूल फलिए में एक हैंडपंप 20 वर्ष पहले लगाया गया था जो आज 3 महीना से बंद है । इस समस्या को लेकर ग्राम वासियों ने गांव के सरपंच एवं सचिव को भी अवगत करवाया। बार-बार निवेदन किया लेकिन उन्होंने भी हैंडपंप की सुविधा नहीं की l थांदला के अधिकारी को भी फोन लगाया गया लेकिन वह भी 1 महीने हो गया लेकिन आज भी कोई अधिकारी नहीं आया।

स्कूल फलिया के रहवासियों जोगा पारगी, सोनू , ललिता पारगी, पिमा पारगी , पाचू पारगी ,गुली पारगी ,गजा पारगी ,बलवंत पारगी मंसु , रमेश , राहुल , आदि। ने समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने की मांग की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.