CM शिवराज सिंह चौहान के झाबुआ दौरे और रात्रि विश्राम के मायने 

0

चंद्रभान सिंह भदौरिया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 जून को झाबुआ के प्रवास पर है वह दिन में कुछ सरकारी आयोजनों में शिरकत करेंगे तो रात्रि विश्राम झाबुआ में ही करेंगे .. अब रात्रि विश्राम के मायने समझिए क्यों कांग्रेस के नेता कमलनाथ और दिग्विजय अभी उन सीटों का दौरा कर रहे हैं जहां कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था और बीजेपी नेताओं का मिशन भी फिलहाल प्राथमिकता में यही है अभी तीन दिन पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा झाबुआ होकर गये है उन्होंने संगठन स्तर की कुछ बैठकें ली .. अपुष्ट खबरों के अनुसार शर्मा झाबुआ विधानसभा को खुद गोद ले चुके हैं.अब शर्मा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का झाबुआ दौरा काफी महत्वपूर्ण रहने वाला‌ है वह लाडली बहनों को साधने के साथ साथ जिले के प्रमुख नेताओं से सामूहिक ओर वन टु वन चर्चा कर सकते हैं .. गौरतलब है कि अभी झाबुआ जिले की सभी 3 सीटें कांग्रेस के कब्जे में है और झाबुआ से आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया विधायक है .. अब कांतिलाल भूरिया के गढ़ में कमल खिलाना है तो कमान तो प्रदेश में बीजेपी के सर्वाधिक लोकप्रिय चेहरे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ही कमान संभालनी होगी .. मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम दरअसल विश्राम नहीं संघर्ष की शुरुआत है ..जिसमें मुख्यमंत्री आम भाजपाई के मन की बात समझने की कोशिश करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.