बड़ी खट्टाली। चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली के निवासी रमेशचंद्र मोहनलाल जी राठौड़ 31 मई 2023 को अपने कार्य क्षेत्र मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा जोबट से कार्यालय सहायक (बहुउदेशी) के पद पर सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए।
10 जुलाई 1981 में गृह ग्राम खट्टाली में मैसेंजर के पद पर पदस्थ हुए अपनी अल्प वेतन पर सेवा प्रारंभ करते हुए जोबट, नानपुर, खट्टाली, जोबट में आज 42 वे सेवाकाल वर्ष के अंतिम दिवस पर कार्यालय सहायक (बहुउदेशी) के पद से सम्मानित होकर सेवानिवृत्त हुए।
