42 वर्ष के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए रमेशचंद्र राठौड़

0

बड़ी खट्टाली।  चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली के निवासी  रमेशचंद्र मोहनलाल जी राठौड़ 31 मई 2023 को अपने कार्य क्षेत्र मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा जोबट से कार्यालय सहायक (बहुउदेशी) के पद पर सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए। 

10 जुलाई 1981 में गृह ग्राम खट्टाली में मैसेंजर के पद पर पदस्थ हुए अपनी अल्प वेतन पर सेवा प्रारंभ करते हुए जोबट, नानपुर, खट्टाली, जोबट में आज 42 वे सेवाकाल वर्ष के अंतिम दिवस पर कार्यालय सहायक (बहुउदेशी) के पद से सम्मानित होकर सेवानिवृत्त हुए। 

इस मौके पर बैंक अधिकारी क्षेत्र कार्यालय झाबुआ संजय समस्त(HRD), श्री संजय माहेश्वरी झाबुआ, जोबट शाखा प्रबंधक मनोज साहू, आम्बुआ शाखा प्रबंधक एम. एस. चोंगड, बोरी शाखा प्रबंधक सी. एस. डावर, खट्टाली शाखा प्रबंधक पवन शाह के साथ जोबट व खट्टाली का समस्त स्टाफ व सहयोगियों ने साल श्रीफल भेंटकर व फूल माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। जोबट शाखा प्रबंधक के आग्रह पर  राठौड़ का परिवार भी उपस्थित रहा व परिवार जनों का बैंक का स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया साथ में  राठौड़ के उज्जवल भविष्य की कामना भी की। इस मौके पर बोलते हुए जिला वरिष्ट अधिकारी ने बताया कि श्री रमेशचंद्र मोहनलाल  राठौड़ ने अपने जीवन के 42 वर्ष अलीराजपुर जिले के जोबट तहसील मे कार्यालय सहायक(बहुउदेशी)के रूप में कार्य करते हुए लोगों की सेवा सत्य निष्ठा कर्तव्यनिष्ठा के साथ की। इनके द्वारा दी गई सेवा से आम जनता के साथ साथ अधिकारी सहित सहयोगी भी संतुष्ट थे और इनकी छवि बेदाग रही यही कारण रहा कि कार्यालय सहायक (बहुउदेशी) के पद पर नियुक्ति पाने के बाद अपनी ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के कारण पदोन्नति पाकर वरिष्ठ पद से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त होते ही चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली पहुंच कर सर्वप्रथम भगवान श्री चारभुजा नाथ के चरणों में आगे के उज्वल भविष्य की प्रार्थना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.