इरशाद खान, बरझर
पुलिस ने अवैध रूप से ले जाई जा रही शराब पकड़ी है। कार्रवाई रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर की गई। मुखबिर सूचना मिली कि एक एक्स.यू.व्ही. 500 कार सिल्वर रंग की बिना नम्बर की अवैध शराब का परिवहन कर मंडोर बरझर रोड की तरह आ रही है। इस पर पुलिस ने ग्राम बरझर शिव मंदिर के आगे मंडोर रोड पर नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद एक कार आती हुई दिखाई दी।
