AC ट्राइबल गणेश भाबर का तबादला मामला पहुंचा हाईकोर्ट , देखिए राहत मिली या ..??

0

चंद्रभान सिंह भदौरिया @ झाबुआ

मध्यप्रदेश के जनजातीय विभाग के झाबुआ सहायक आयुक्त गणेश भाबर के झाबुआ से बुरहानपुर तबादले का मामला अब MP हाईकोर्ट पहुंच गया है .. गणेश भाबर ने अपने तबादले को यह कहते हुए हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में चैलेंज किया था कि उन्हें झाबुआ पदस्थ आये हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और बिना ठोस वजह उन्हें मध्यप्रदेश शासन ने झाबुआ से स्थानांतरित कर दिया है .. साथ ही तत्काल राहत देने की मांग की गयी थी क्योंकि झाबुआ में स्थानांतरित की गयी निशा मेहता ने ज्वाइन भी नहीं किया है ..इस मामले में सरकार की ओर से कहा गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर गणेश भाबर अपना वैधानिक आवेदन प्रासंगिक दस्तावेज के साथ करते हैं तो शाशन‌ उस पर विचार करेगा .. इस पर हाईकोर्ट ने व्यवस्था दी है कि गणेश भाबर के आवेदन का शाशन‌ निराकरण 4 हफ्ते के भीतर करें .. आवेदन के निस्तारण तक गणेश भाबर झाबुआ में अपने पद पर कार्य कर सकते हैं .. यह स्थगन नहीं है .. याचिका पर बिना अपनी राय व्यक्त किये रिट याचिका का निस्तारण कर दिया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.