कन्या शिक्षा परिसर-संदा का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत, 10 छात्राओं को लैपटॉप मिलेंगे

0

आरीफ हुसैन

चंद्रशेखर आजाद नगर। शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अंतर्गत कक्षा 10वीं व 12वीं बोर्ड-2023 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। परिसर की कक्षा-12 वी के 10 छात्राओं को मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना का लाभ मिलेगा।

ग्राम संदा में स्थित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर वर्ष-2023 अंतर्गत अध्ययनरत कक्षा-10 वी में दर्ज 61 छात्राओं में से 55 छात्रा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो हुई जबकि से 6 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई| कक्षा 12वीं में दर्ज 45 छात्राओं में से 43 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुई| जबकि 2 छात्राएं द्वितीय श्रेणी में उतीर्ण हुई| संस्था प्रभारी प्राचार्य व बीआरसी राजेन्द्र बैरागी ने बताया कि संस्था शिक्षक-शिक्षिकाओं के नियमित कक्षाओं के अतिरिक्त विषय विशेष की विशेष रेमेडियल कक्षाओं के चलते व उनके अथक प्रयासों से दोनों बोर्ड कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

संस्था के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जे एस डामोर,एसडीएम जानकी यादव,तहसीलदार जितेन्द्रसिंह तोमर,बीईओ विनोद कुमार कोरी व उत्कृष्ट विद्यालय संस्था प्राचार्य निलेश शाह,मंडल संयोजक दिनेश बड़गोत्या,शिक्षक लालसिंह बामनिया,हेमेन्द्र गुप्ता तथा संस्था शिक्षक मालसिंह बामनिया, दिनेश नरवरिया,सौम्या शर्मा, सेन मेडम, देवला परमार,कलसिंह भाबर ने बधाई देते हुवे उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इन दस छात्राओं को मिलेगा लैपटॉप योजना का लाभ

कन्या शिक्षा परिसर की कक्षा-12वी की छात्रा गीता ईडा भयडि़या, गल राम सिंह भूरिया,दर्शना डुमा चौहान,शीतल बदिया चौहान, सोनिया मुकेश ठकराव, रंजना प्रताप सिंह सोलंकी, सोनी भुरसिंह गाडरिया,जिगना महेश परमार,रितिका परसान डावर, अनिता सेवला कोचरा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.