जितेन्द्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर पुलिस थाने के सामने खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में से बैटरियां चोरी हो गई। इसके पहले भी सुनील वाणी आयशर व जगदीश प्रजापत के दो ट्रैक्टर मे से बैटरियां चोरी हुई थी। इसके अलावा विक्की वर्मा ने बताया कल रात मेरे घर के सामने रखे ट्रैक्टर में से भी बैटरी निकालने का मामला सामने आया है। उन्होंने नानपुर पुलिस को सूचना दी है।
