भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल से 3 किमी दूर बेतूल अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर बावड़ी फाटक पर मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग का संकेतक बोर्ड तेज आंधी हवा नहीं झेल सका और सड़क के बीच गिर पड़ा। रात्रि करीब 11 बजे तेज हवा के कारण बोर्ड गिर गया। बोर्ड गिरने से कोई जनहानि तो नहीं है पर नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ का आवागमन बाधित हुआ। जिसकी सूचना पिटोल पुलिस चौकी पर दी गई और पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाबर अपने स्टाफ के साथ पहुंची औश्र जेसीबी से बोर्ड को एक तरफ किर एक साइड से वाहनों का आवागमन चालू कराया। रात्रि 11 बजे की बोर्ड गिरने की घटना के बाद भी सुबह 11 बजे तक पर्यटन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बावड़ी फाटा मौके पर नहीं पहुंचे थे। इस बोर्ड को अति शीघ्र रोड से नहीं हटाया गया तो तेज रफ्तार से चलने वाले छोटे बड़े वाहन दुर्घटना का शिकार हो सकते है।

पर्यटन विभाग का मेंटनेंस पर ध्यान नहीं, दूसरी पर हुआ है हादसा
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा लगाया गया है यह भारी-भरकम बोर्ड 5 वर्ष पूर्व इसी जगह पर गिर गया था। पहली बार जब गिरा था तब बोर्ड के लिए बनाए गए फाउंडेशन में लगी लोहे की प्लेट के नट बोल्ट निकल जाने के कारण हादसा हुआ था। उस वक्त दोबारा लगाते वक्त इसकी मजबूती और मेंटेनेंस का ध्यान रखते तो यह बोर्ड दोबारा रात्रि को नहीं गिरता। जहां बोर्ड गिरा वहां जाकर देखा तो भारी भरकम बोर्ड को हल्के पाइपों के ऊपर वापस लगा दिया गया था जो हवा के तेज झोके बर्दाश्त नहीं कर पाया। पूर्व में अगर इसको मजबूती से नए पिलरो के साथ खड़ा किया जाता तो यह बोर्ड नहीं गिरता। विभाग द्वारा ऐसी इस प्रकार की घटनाएं रोकने के लिए मजबूत पिलर की जरूरत होती है परंतु विभाग द्वारा इस और मेंटेनेंस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता जिसका परिणाम होता है यह होता है की बोर्ड दोबारा गिर गया।
