झाबुआ में मनाया विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस; माहवारी के दिनों में स्वच्छता को अपनाने में दिया गया जोर

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ

जिले में माहवारी स्वस्थ और स्वच्छता के ऊपर मिशन महिमा कार्यक्रम चलाए जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है जिले को माहवारी सुलभ बनाना। ताकि सभी महिलाओं और किशोरी बालिकाओं बिना संकोच के अपनी माहवारी स्वस्थ और स्वच्छता प्रबंधन कर सके। आज मिशन महिमा कार्यक्रम का एक साल भी पूरा हुआ। पिछले वर्ष में माहवारी स्वच्छता दिवस पर इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी।

माहवारी स्वछता दिवस को मिशन महिमा उत्सव के तर्ज पर अभियान के तरह 28 से 5 जून तक जिले की सभी आंगनवाड़ी में मनाया जायेगा। जिले में सभी विकासखंडों की आंगनवाड़ी पर ये कार्यक्रम मनाया गया।
आजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार सेनेटरी पैड की प्रदर्शनी भी लगाई गई। माहवारी में इस्तमाल किए गए उत्पादों के बारे में, सेनेटरी पैड के उपयोग, निपटान और माहवारी के दिनों में स्वच्छता कैसे रखे। ये क्यों जरुरी है इस के बारे में महिलाओ और किशोरियों को बताया गया। सेनेटरी पैड की खरीदारी भी कुछ महिलाओ ने की। रंगोली, मेहँदी एक दूसरे हात में बनाकर ये दिवस मनाया गया।
इस दिवस में एक खास गतिविधि रेड डॉट चैलेंज किया गया। हाथों में लाल रंग से गोलाकार बिंदी बनाकर माहवारी के ऊपर चुप्पी तोड़ने की और स्वच्छता पर ध्यान देने की शपथ उपस्थित महिला और किशोरी बालिकाओ द्वारा ली गई। सभी महिला और किशोरी बालिकाओ ने आगे आकर इस शपथ में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा, मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, महिला एवं बाल विकास की जिला प्रबंधक भी शामिल हुए। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा ने इस अवसर पर कहा कि माहवारी को लेकर जो चुप्पी है, उसे तोडना चाहिए और इसके बारे मे खुल कर बात करना चाहिए। माहवारी के ऊपर जो रोकटोक होती है उसे खत्म करना चाहिए। हमे इस विषय को लेकर अपनी सकारात्मक सोच रखने की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.