त्रिदेवी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन भव्य कलश शोभायात्रा निकाली

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे की धरा आज उस समय धन्य हो रही थी जब यहां इंदिरा आवास मोहल्ले में नवनिर्मित मंदिर में तीन देवियों की प्राण प्रतिष्ठा पूर्व संकटमोचन दरबार से तीन रथों पर सवार होकर माताजी की मूर्तियों के साथ विशिष्ट साधु सन्यासी तपस्वी मुनि विशाल कलश शोभायात्रा में निकले इनका स्थान स्थान पर स्वागत किया जाकर शोभायात्रा का समापन मंदिर प्रांगण में किया गया।

आज का दिन शनिवार तथा 27 मई आम्बुआ कस्बे में विशाल हर्ष उल्लास लेकर आया वर्षों बाद यहां विशाल कलश यात्रा जोकि संकट मोचन हनुमान मंदिर के पुजारी महामंडलेश्वर श्री चंद्रेश भारती की अगुवाई में निकाली गई अवसर था इंदिरा आवास में नवनिर्मित माताजी मंदिर में मां बिजासन, मां दशा मां, तथा माता चामुंडा की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का, लगभग 2 किलोमीटर की यह यात्रा भयंकर गर्मी और धूप के बीच सड़क पर पानी का छिड़काव करते हुए 51 कलश धारी कन्याओं तथा विशाल जनसमूह के बीच तीन बग्धीयों (रथों) पर माताओं की मूर्तियों तथा बाहर से पधारे साधु सन्यासियों तपस्वियों के साथ बैंड, डीजे आदि के धार्मिक भजनों की स्वर लहरियों के कस्बे से होता हुआ नवनिर्मित मंदिर प्रांगण तक पहुंचे जहां पर पंडित राम शास्त्री तथा अन्य विद्वान पंडितों द्वारा पूर्ण विधि-विधान के साथ तीनों माताओं को प्राण प्रतिष्ठा हेतु उतारा जाकर प्रमुख यजमान भागीरथ चौहान द्वारा पूजा-अर्चना प्रारंभ कराई गई प्राण प्रतिष्ठा पूर्व 28 मई को हवन तथा महाचंडी पाठ विद्वान पंडितों द्वारा कराया जाना है आज के सफल आयोजन में सर्व सनातनी हिंदू समाज के महिला पुरुषों बच्चों का सहयोग रहा। चल समारोह का स्थान स्थान पर भव्य स्वागत सत्कार तथा ठंडा पानी की व्यवस्था की गई नगर पालिका परिषद अलीराजपुर की अध्यक्षा श्रीमती सेना महेश पटेल ने कार्यक्रम में आकर मूर्तियों तथा संतो के दर्शन किए साथ ही 29 मई को प्राण प्रतिष्ठा उपरांत होने वाले भंडारे का आयोजन स्वयं की ओर से कराने की घोषणा की गई जिसके लिए आयोजन समिति ने उनका आभार भी माना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.