मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान में घर घर जाकर निरीक्षण के बाद कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र जारी, सीएमओ ने किया निरीक्षण

0

पेटलावद। नगर परिषद पेटलावद के द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत प्राप्त होने वाले कई आवेदनों का निपटारा तो शिविर स्थल पर ही कर दिया गया जबकि कुछ ऐसे प्रकरण है जिनमे मौका स्थल का निरीक्षण व निर्माण देखने के बाद उनका कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाना है।

जिला कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देश व अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री अनिल राठौर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने नप सब इंजीनियर दीपक वास्केल व अन्य कर्मचारियों को लेकर नगर के कई निर्माणाधीन मकान का मौका स्थल पर जाकर निरीक्षण किया व जिन मकानों के कार्य पूर्ण होगये है उनके कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
सीएमओ आशा भण्डारी ने बताया की मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत अभी तक कुल451 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें से 400 का निराकरण किया जा चुका है जबकि शेष 51 में से अधिकांश का मौका स्थल व कार्य देखकर कार्य पूर्ति प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे है।
*स्वच्छता अभियान का एक चरण पूर्ण*-नगर परिषद पेटलावद के द्वारा नगर के 15 वार्डो के लिए प्रतिदिन स्वच्छता अभियान चलाया गया था जिसमे कर्मचारियों व अधिकारी के साथ वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी थी। चरणबद्ध तरीके से चलाया उक्त अभियान अब पूर्ण होगया। नगर परिषद अध्यक्ष ललिता गामड़ व मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने बताया की स्वच्छता का हमारा यह अभियान सफल रहा। नगर में यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.