बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
बीती रात को जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर रामा ब्लॉक के गांव खरडू बड़ी के स्कूल परिसर में रहने वाले पंडित शैलेंद्र पंड्या के घर पर कुछ युवाओं द्वारा शराब पीकर पत्थर मारे जा रहे थे जिसका विरोध मकान मालिक ने किया तो शराब पिए हुए युवाओ ने उनके साथ गाली गलौज की जिसके बाद युवाओ की टोली बनाकर शैलेंद्र पंड्या के घर जाकर घर के बाहर रखी मारुति वैगनआर पर पत्थर बरसाए। जिससे गाड़ी के कांच फूट गए। साथ ही बीच-बचाव करने आये शांतिलाल पंचाल को भी युवाओं द्वारा मारा गया। जिससे उनके हाथ में चोट आई इनके बीच में बीच बचाव करने आया शांतिलाल पंचाल के सुपुत्र रामचंद पंचाल को भी चोट आई ।

पंडित शैलेंद्र पंड्या द्वारा बताया गया करीब रात को 10 बजे के आस पास कुछ युवाओं द्वारा स्कूल परिसर में शराब पीकर पत्थर फेंक रहे थे। जिसमें से कुछ पत्थर पंडित शैलेंद्र पंड्या के घर पर पत्थर आये जिसके बाद मेरे सुपुत्र लक्की पंड्या और उदित पंड्या बाहर निकल कर आए और कौन है पत्थर फेंक रहा है करके बोला गया जिसके बाद उनके साथ गाली गलौज की गई इसके बाद युवा अपने दोस्तों को लेकर आया जिसके बाद घर के बाहर रखी RJ 12 CA 3564 कार पर पत्थर मारकर का गाड़ी के कांच फोड़ दिया ।
जिसके बाद पंडित शैलेंद्र पंड्या द्वारा उनके खिलाफ झाबुआ थाने में रिपोर्ट की गई । ओर जल्द से जल्द इनके ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांगकी गई ।ताकि किसी ओर के साथ ऐसा ना हो।
