बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीण मिले एसडीएम से, सौंपा ज्ञापन …

0

आज मनावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलवाणी के मालपुरा की मूलभूत सुविधा 24घंटे बिजली की समस्या को लेकर पूरे गांव की महिलाओं बच्चों बुजुर्गों के साथ एस डी एम कार्यालय पहुंचकर जयस के नेतृत्व में जयस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लालसिंह बर्मन ने एसडीएम साहब व एमपीईबी के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। बर्मन ने कहा एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार दावा कर रही हैं की 24 घंटे बिजली पूरे मध्य प्रदेश में चल रही है। ग्राम कलवानी के मालपुरा बिजली तो नही पर 24 घंटे बिजली के बिल जरूर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है की हमने कई बार प्रशासन के अधिकारियों व यहां के जन प्रतिनिधीयो को अवगत कराया जन प्रतिनिधी भोपाल दिल्ली में कुंभकरण की नींद सोए हैं कोई सुनने को तैयार नहीं। आज ज्ञापन सौंपा है । 4 दिवस के अंदर कलवानी फीडर सेपरेशन से तत्काल सिंगल फेस को जोड़ने को कहा गया हैं। रात्री 2बजे लाईट आती है महिलाएं कैसे खाना बनाती होगी अभी कुछ पहले एक जवान महिला की बुखार आने से मौत हो गई ग्रामीण माता बहने डरी हुईं हैं। मच्छर बहुत काटते हैं जयस व आदिवासी समाज ने कहा 4दिवस के अंदर 24घंटे की टेंपरेली व्यवस्था करवाए नहीं तो अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा जिसकी पूरी जबावदारी शासन प्रशासन की रहेगी। कैलाश राणा सुखदेव सोलंकी राहुल चौहान महेश चोयल नेनसिँह सरपंच कलवानी जगदीश पांचाल राधेश्याम संजय ननका दुर्गा बाई बसन्ती बाई सायरी बाई विजय पप्पू सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.