अर्पित चौपड़ा, खवासा
लंबे अरसे से उपेक्षित पड़े खवासा के सार्वजनिक मुक्तिधाम पर आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक आगे आए है। थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने ग्रामवासियों की मांग पर यहां एक श्रद्धांजलि हॉल और लकड़ी रखने के लिए एक कमरा बनाने हेतु सात लाख रुपए विधायक निधि से देने की घोषणा की है। विधायक ने घोषणा के बाद एक पत्र जिला कलेक्टर को लिखकर अपनी विधायक निधि से सात लाख रुपए खवासा मुक्तिधाम के लिए स्वीकृत करने का निवेदन किया है।
