विजय मालवीय, बड़ी खट्टाली
मंगलवार देर रात्रि छात्रावास के समीप जोबट मार्ग स्थित सूने मकान को चोरो ने निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि एक हफ्ते से घर में कोई नहीं था। वारदात की जानकारी उस समय मिली जब पड़ोसियों ने मकान का दरवाजा खुला देखा। संदेह होने पर पड़ोसियों ने मकान के अंदर झांककर देखा तो उनके होश उड़ गए। मकान के कमरों में रखा सामान बिखरा हुआ था। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जोबट टीआई विजय देवड़ा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घर से क्या सामान गया यह परिवार के सदस्याें के आने के बाद ही पता चलेगा।
