पिटोल में हुआ आयुष मेला शिविर का आयोजन, 1127 मरीज को उपचार दिया

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

आयुष विभाग एवं मध्य प्रदेश शासन एवं जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय आयुष मिशन योग योजना एवं लोक स्वास्थ्य सेवा द्वारा आयोजित पिटोल में वृहद आयुष मेला का आयोजन किया गया। इस आयोजन को लेकर आयुष विभाग के डॉक्टर एवं समस्त स्टाफ तीन-चार दिनों से पिटोल क्षेत्र के सभी ग्राम में प्रचार प्रसार कर रहे थे। आज सुबह 10 बजे से इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ आयुर्वेद के जनक भगवान  धन्वंतरी की तस्वीर के आगे पूजा-पाठ माल्यार्पण कर किया गया। 

आयोजन में आयुष के बारे में आयुर्वेदिक दवाइयों का उपयोग किस प्रकार  करना कितने समय में परिणाम मिलेगा दवाइयों से बीमारियों को जड़ से खत्म करना विषय में प्रमुख  आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रमिला चौहान के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तारतम्य में झाबुआ ब्लॉक के ग्राम पिटोल मे लाइफ स्टाइल फार एनवायरमेंट की थीम पर दिनांक 23/5/2023  मंगलवार को विशाल आयुष मेगा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉक्टर दीपेश कठोटा द्वारा पर्यावरण के अनुरूप जीवन शैली का महत्व बताया गया साथ ही आयुर्वेद और प्रकृति के अनुरूप जीवन शैली जीने के लिए प्रेरित किया गया । शिविर में  ग्रामीणों को औषधीय पौधों का वितरण किया गया एवम आयुष पद्धति का  प्रचार प्रसार एवम आयुष क्योर ऐप के तहत टेलीमेडिसिन के बारे में आमजन को जानकारी दी जाकर घर बैठे आयुष डॉक्टरों से परामर्श लिये जाने के बारे में प्रचार प्रसार किया गया । साथ ही आयुष विभाग द्वारा संचालित देवारण्य योजना के अंतर्गत औषधियों पोधो का वितरण एवम पर्यावरण तथा स्वस्थ जीवन हेतु अधिक से अधिक पोधे लगाने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया।

शिविर में विशेष रूप से वातरोग,जोड़ो के दर्द,अर्श ,भगंदर ,मधुमेह, स्त्रीरोग,संचारी असंचारी रोग शिरोरोग, पेट के रोग, उच्चरक्तचाप , आदि विभिन्न प्रकार की जटिल एवम गंभीर व्याधियों का विषय विशेषज्ञों द्वारा इलाज किया जाकर निशुल्क औषधियों का वितरण किया गया । जिसमें सरपंच महोदय मकन गुड़िया मुख्य अतिथि के रूप में ,उपसरपंच  राम कृष्ण नागर  निर्भय सिंह ठाकुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष,  भूपेंद्र  नायक वरिष्ठ पत्रकार , विनय पंचाल पत्रकार, एवम डॉक्टर अंतिम बडोले बी.एम.ओ.पीएचसी पिटोल इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉक्टर नीलिमा चौहान   द्वारा किया गया , अतिथियों का स्वागत डॉक्टर कैलाश पाटीदार द्वारा किया गया। शिविर में कुल 1127 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की गई ।

शिविर में Heartfulness institute के प्रशिक्षक अमीयराज जी चौहान झाबुआ एवं सुरेंद्र जी अग्रवाल अहमदाबाद के द्वारा ध्यान साधना एवं मानसिक द्रड़ता, रिलेकसेशन अनुभव और लाभ के बारे में जनसुमुदाय को अवगत कराया गया। शिविर में आयुष चिकित्सा अधिकारी, डॉक्टर कैलाश पाटीदार डॉक्टर कलम सिंग बरिया  डॉक्टर नरवर डामोर 

डॉक्टर नवीन वर्मा डॉक्टर नीलिमा चौहान डॉक्टर दीपेश कठोटा डॉक्टर भावेश मेरावत द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधियों का वितरण किया गया । मंजुला देराश्री  श्रीमती शरमा देवड़ा  श्रीमती प्रेमलता मकवाना  द्वारा पोषण वाटिका स्टाल का प्रदर्शन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.