रितेश गुप्ता, थांदला
नगर के प्रवेश द्वार झाबुआ-थांदला रोड पर कन्या शाला स्कूल के सामने अज्ञात टवेरा वाहन एवं बाइक क्रमांक एमपी 45 एम एल 4564 की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में बाइक सवार लालू सिंगाड़ियां निवासी सुतरेटी व उनके साथ नाबालिग मिशन मईडा घायल हो गए। वहीं टवेरा वाहन मौके से फरार हो गया। टक्कर की आवाज सुनकर लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी व घायलों को सिविल अस्पताल थांदला लाया गया ।

