बंद होगा ₹ 2000 का चलन‌ , आपके पास है तो ऐसे बदलवा सकते हैं !!

0

रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एलान कर दिया कि वह बाजार में चलन में मौजूद ₹ 2000 का नोट वापिस ले रही है .. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप टेंशन ले ले .. क्योंकि रिजर्व बैंक ने कहा है कि यह नोट लीगल टेंडर यानी वैध रहेगा .. 

आप कैसे बदलवा सकते हैं !!

अगर आपके आफिस / घर में 2000 का नोट मौजूद हैं या शादी ब्याह या नोतरा में यह नोट आ गये है तो‌ घबराइये नहीं ..उन नोटो‌ को‌ लेकर नजदीकी बैंक चले जाइये ओर जमा कर दूसरे नोट ले लीजिए .. लेकिन एक बार में आप 20 हजार यानी 2 हजार के 10 नोट ही बदल सकेंगे .. आगामी 23 मई से 30 सितंबर यानी 132 दिन का वक्त आपके पास होगा … आपको आधार लेकर जाना है या नहीं ..यह अगले एक दो दिन में स्पष्ट होगा

2019 से ही छापना बंद कर दिया था

आशंका पहले से ही जताई जा रही थी कि ₹ 2000 का नोट बंद होगा क्योंकि ATM मशीनों से यह चलन से बाहर हो चुके थे और आज RBI ने भी स्पष्ट कर दिया कि वह 2 हजार का नोट 2018-19 के वित्तीय वर्ष से ही छापना बंद कर चुकी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.