चंद्रशेखर आजाद नगर में आलीराजपुर जिले का स्थापना दिवस मनाया

0

आरीफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

नगर में अलीराजपुर जिले के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वन विकास मंडल अध्यक्ष,दर्जा केबिनेट मंत्री माधवसिंह डावर ने अलीराजपूर जिले के स्थापना दिवस को गौरव दिवस बताते हुवे कहाकि अलीराजपूर जिला बनना संघर्ष की गाथा हैं| अलीराजपूर जिले के साथ-साथ कुक्षी जिला बनाने के सैद्धांतिक कवायद में शामिल था लेकिन अलीराजपुर संघर्ष समिति एवं प्रदेश में भाजपा की सरकार के चलते अलीराजपुर जिला बना। आज छोटे जिले के रूप में अलीराजपुर जिला “छोटा परिवार-सुखी परिवार की तर्ज पर चल रहा हैं। हमें हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास देखने को मिल रहा हैं। जिसका श्रेय क्षेत्र की जनता के साथ-साथ प्रदेश की मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जाता हैं।

नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला डावर ने कहा कि अलीराजपूर का जिला बनना हमारा सौभाग्य रहा जो आज विकास की गति बनाएं हुवे हैं। मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने अलीराजपुर जिले के स्थापना दिवस पर सभी को बधाई देते हुवे क्षेत्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने की बात कही। प्रशासन की ओर से एसडीएम जानकी यादव ने कहा कि रियासत से प्राप्त पहचान अविभाजित अलीराजपूर-झाबुआ जिले के समय दबी पडी़ थी जो अलीराजपूर जिला बनने के बाद विकास के रूप में शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि, बिजली,सड़क के क्षेत्र में देखने को मिली। तहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि बडे़ गौरव का विषय हैं कि अलीराजपूर जिला बना जिससे जिले के प्रशासनिक व समग्र विकास में सहुलियत हुई। जिला बनने से अलीराजपूर में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी दोगुना उन्नति हुई। बीईओ विनोद कुमार कोरी ने क्षेत्र के विकास के लिए अलीराजपुर जिला बनने की सार्थकता बताई।
टाउन हॉल में सभा से पहले नगर परिषद से टाउन हॉल,बस स्टेंड तक वन विकास मंडल अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त माधव सिंह डावर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर के नेतृत्व में अधिकारी,कर्मचारियों द्वारा पैदल गौरव रैली का आयोजन किया गया| सभा समाप्ति के पश्चात नगर पंचायत की ओर से मिठाई,चाय व बिस्किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट विद्यालय संस्था प्राचार्य निलेश शाह द्वारा किया गया। आभार नगर पंचायत की ओर से सीएमओ इकबाल मनिहार ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.