कोतवाली पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान, सवारी वाहनों पर और लोडिंग हेतु बनाए गए कैरियर को निकलवा कर की जा रही कार्यवाही..
नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk
पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को ओवर लोडिंग वाहनों पर एवं तेज आवाज में बजाने वाले डीजे वाहनों पर कार्यवाही के संबंध में निर्देशित किया गया था, जिस पर समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही है।
