धूमधाम से मनाया जाएगा महाराणा प्रताप जन्मोत्सव, आमंत्रण पत्रिका का हुआ विमोचन …

0

विपुल पांचाल@झाबुआ

महाराणा प्रताप जन्मोत्सव इस वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा। जन्मोत्सव मनाने को लेकर पिछले कई दिनों से समाजनों द्वारा तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। जन्मोत्सव के तहत 21 मई को महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे। 22 मई को शाम 5 बजे से शौर्य यात्रा राजवाडा चौक से निकाली जाएगी। उसके बाद सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। रविवार को आमंत्रण पत्रिका का समाज जनों द्वारा विमोचन किया गया।
राजपूत समाज के अध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने बताया कि महाराणा प्रताप जन्मोत्सव पर 2 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 21 मई को राजपूत भवन बसंत कालोनी में महिलाओं के लिए कार्यक्रम आयेाजित किया जाएगा। दोपहर 1 बजे महिला चेयर रेस होगी। दोपहर 2:30 बजे महिला तलवार बाजी आयेाजित होगी। उसके बाद शाम 4 बजे राजपूतानी परिधान सोलह श्रृंगार कार्यक्रम होगा।
शौर्य यात्रा निकलेगी
सोलंकी ने बताया कि 22 मई को शाम 5 बजे से राजवाडा चौक से शौर्य यात्रा निकाली जाएगी। जो शहर के विभिन्न मार्गेों से होती हुई पुन: राजवाडा पहुंचेगी। यहां एक निजी गार्डन में प्रतिभावान विद्यार्थीयों , कल्याणी महिलाओं के साथ वरिष्ठजनों का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष लाखनसिंह सोलंकी, प्रेमअदिबसिंह पंवार, अनिता बैस रहेंगे। कार्यक्रम के वक्ता रविनसिंह सिसोदिया महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालेंगे। समाज के सरंक्षक विजयसिंह राठौर, यशवंतसिंह पंवार, मनोजसिंह राठौर व शंभू सिंह चौहान ने समाजजनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपिल की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.