कांग्रेसी नेता पटेल ने आम्बुआ एवं उदयगढ़ का दौरा कर कार्यकर्ताओ की बैठक ली, अंचल में कर्नाटक की जीत पर की आतिशबाजी
आलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल ने शनिवार को जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आम्बुआ एवं उदयगढ़ का दौरा कर बूथ स्तर-मंडलम अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों एवं कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक ली । बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध एवं बूथ स्तर पर पार्टी की सक्रियता को लेकर गहन चर्चा की और नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई | इस दौरान कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली अपार सफलता को लेकर बस स्टैंड पर नारेबाजी करते हुए जमकर आतिशबाजी की गई | इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह डावर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष हजरीबाई अजनार, संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे |
