कांग्रेसी नेता पटेल ने आम्बुआ एवं उदयगढ़ का दौरा कर कार्यकर्ताओ की बैठक ली, अंचल में कर्नाटक की जीत पर की आतिशबाजी  

0

आलीराजपुर । जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल  ने शनिवार को जोबट विधानसभा क्षेत्र के  ग्राम आम्बुआ एवं उदयगढ़ का दौरा कर  बूथ स्तर-मंडलम अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों एवं कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं की बैठक ली । बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध एवं बूथ स्तर पर पार्टी की सक्रियता को लेकर गहन चर्चा  की और नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई | इस दौरान कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली अपार सफलता को लेकर बस स्टैंड पर नारेबाजी करते हुए जमकर आतिशबाजी की गई | इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह डावर, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष हजरीबाई अजनार, संगठन मंत्री खुर्शीद अली दीवान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे |

पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से परेशान है, प्रदेश की जनता कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाहो से देख रही है, आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है और मप्र मे बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा की नारी सम्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये और 500 रूपये मैं रसोई गैस सिलेंडर, और 100 रूपये मे 100 यूनिट प्रदान की जाएगी । श्री पटेल ने बूथ स्तर-मंडलम व सेक्टर प्रभारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को घर-घर तक पहुंचाकर पंजीयन फार्म भरना प्रारंभ करें। इस अवसर पर उदयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नाथू खराड़ी,आम्बुआ सरपंच रमेश रावत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमान पठान, कांग्रेसी नेता ज्ञानसिंह मुजाल्दा, डॉ.राजेंद्र राठौर, सरपंच कुंवरसिंह खराड़ी, थानसिंह भाई, शाहिद कुरैशी, शब्बीर बोहरा, हुसैनी भाई, मुस्तफा बोहरा, सिराज खान, कमल कनेश, भीमसिंह, हातिम बोहरा, मुस्तफा भाई, घनश्याम चौहान, जोहरसिंह, आसिफ शेख, जुवानसिंह, नगरसिंह वसुनिया, सारिक खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.