लडकी व दामाद से दहेज के रुपये मांगना एक माता पिता को पड़ा भारी, एफआईआर दर्ज..

0

पुलिस अधीक्षक अगम जैन के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को दहेज दापे के पैसो के लेनदेन के चलन को बंद करने हेतु सख्त कार्यवाही करने के निर्देश लगातार दिये जा रहे है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनिया के मार्गदर्शन में थाना राणापुर की पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है । उक्त निर्देश के परिपेक्ष्य में ऐसा ही एक मामला थाना राणापुर पर कल दिनांक 11.05.2023 को आया जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम पुवाला में एक लडकी ने करीब 01 साल पहले अपने ग्राम पुवाला के ही एक लडके से प्रेम विवाह किया था लडकी के पिता रायमल पिता भकुडा भुरिया लडकी की मां रमतु पति रायमल भुरिया व लडकी का भाई लक्ष्मण पिता रायमल भुरिया निवासीगण पुवाला के द्वारा दामाद व लडकी से दहेज दापे के रुप में दस लाख रुपये की मांग की गई थी, रुपये नही देने पर लडकी के पिता रायमल भुरिया, लडकी की मां रमतु भुरिया व लडकी का भाई लक्ष्मण भुरिया तीनो के द्वारा फरियादीया व उसके पति के साथ दहेज दापे के दस लाख रुपये नही देने के कारण अश्लील गालीयां देकर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी, फरियादीया की सुचना पर थाना राणापुर पर अपराध क्रमांक 377/2023 धारा 384.294.323.506.34 भा.द.वि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
आदिवासी जिले झाबुआ में ग्रामीण क्षेत्रो में दहेज दापे का रिवाज है जिसमें वधु पक्ष के द्वारा वर पक्ष के परिजनो से पैसो का लेनदेन अधिक मात्रा में किया जाता है । जिससे की वर पक्ष के लोगो की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय हो जा रही है यदि किसी परिवार में लडका लडकी की शादी करना हो तो 05-06 लाख रुपये और अन्य सामग्री में अत्यधिक खर्चा होता है, शादी होने के पश्चात लडका लडकी अपने परिवार सहित गुजरात मजदुरी करने के लिये चले जाते है जिसका कर्जा जीवनभर चलता रहता है, जन जागरुकता की कमी के कारण उक्त कुप्रता में सुधार नही हो पा रहा है । इस कुप्रथा को बंद करने हेतु आदिवासी समाज में कुछ सुधार हेतु अपने परिवार के खिलाफ रिपोर्ट करने के मामले सामने आये है। अगर इस प्रकार के मामले भविष्य में फिर संज्ञान में आते है तो संबंधित के विरुध्द सख्त से सख्त कार्यवाही की जावेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.