दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का मध्यप्रदेश के 244 किलोमीटर के हिस्से का शीघ्र होगा शुभारंभ : सांसद गुमान सिंह डामोर

0

थांदला, रितेश गुप्ता

रतलाम-झाबुआ के सांसद गुमान सिंह डामोर ने 8 लेन का औचक निरीक्षण किया सांसद के साथ अनुविभागीय अधिकारी तरुण जैन उपस्थित थे। सांसद महोदय ने 8 लेन पर करीब 35 किलोमीटर तक की यात्रा की व साथ ही रोड पर पैदल चल निरीक्षण किया एवं माना कि हर कसौटी पर 8 लेन का निर्माण ऐ ग्रेड का है निरीक्षण के पश्चात सांसद य ने स्थानीय ओम होटल पर पत्रकार वार्ता की  आपने  8 लेन के बारे में विस्तार से बातचीत की। सांसद गुमान सिंह डामोर ने बताया कि कुंती केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत हुई थी जिसके दौरान मध्य प्रदेश के 244 किलोमीटर के हिस्से में बने इस एक्सप्रेस-वे को शीघ्र अति शीघ्र शुभारंभ किए जाने की बात रखी गई। माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पूर्व उक्त एक्सप्रेस वे प्रारंभ हो जाएगा। साथी इंदौर अहमदाबाद मार्ग पर मछलियां घाट पर चल रहा है काम को भी अगस्त महत्वपूर्ण कर जनता को सुपुर्द किया जाएगा। एक्सप्रेस वे पर ग्राम बरवानी से हो रही एंट्री और एग्जिट को देखते हुए मुंबई मार्ग की तरफ बने आर एस ए एवं दिल्ली मार्ग की तरफ बने आर एस ए का भी निरीक्षण किया गया। सांसद गुमान सिंह डामोर ने बताया कि दिल्ली मार्ग की तरफ बने एक्सप्रेस वे पर रेस्ट एरिया पर रेस्टोरेंट्स ,फूड कोर्ट ,फ्यूल हॉस्पिटल, एवं इमरजेंसी हेतु हेलीपैड भी बनाया गया है। 

कार्यक्रम में भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता महेश नागर को शासकीय महाविद्यालय में सांसद प्रतिनिधि एवं नीरज सोलंकी को नगर परिषद का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया। सांसद गुमान सिंह डामोर ने मीडिया कर्मी से रूबरू हुए एवं कहा कि नगर की समस्या विशेष रूप से ट्रेनों के स्टापेज व कोच बढ़ाने के संबंध में जल्द ही रेल मंत्री से मुलाकात कर समस्या का शीघ्र निदान करुगा। 

कार्यक्रम में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित शाह ने महाविद्यालय में छात्रों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर 5 अतिरिक्त कक्ष बनवाने की मांग की साथ ही महाविद्यालय के मार्ग को सीमेंट करण के साथ ही महाविद्यालय के अन्य मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपा सांसद महोदय समस्त कार्यों को अभिलंब करवाने की घोषणा की कार्यक़म में अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर, भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संगीता विश्वास सोनी , पूर्व जिला अध्यक्ष ओम शर्मा ,भाजपा मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर सांसद प्रतिनिधि दिलीप कटारा, 8 लेंन कोऑर्डिनेटर संदीप पाटीदार सहित ,भाजपा नेता बंटी डामोर ,सचिन सोलंकी, सुजीत भाबर, दिनेश सोलंकी कलाल ,उमेश ब्रजवासी ,पार्षद राजू धानक, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जालम डामोर, मन्नू डामोर, पंकज भंडारी, अंचल के सरपंच एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट भाजपा नेता  विश्वास सोनी ने किया।  कार्यक्रम पश्चात स्थानीय ओम होटल एंड रेस्टोरेंट पर सह भोज का आयोजन किया गया।

ड्रोन फोटो कल्पना स्टूडियो थांदला

सांसद प्रतिनिधि नियुक्त।
Leave A Reply

Your email address will not be published.