ग्रामीण के आरोपों के बाद नानपुर थाना प्रभारी के खिलाफ जांच के आदेश

0

अलीराजपुर // SP आफिस अलीराजपुर ने एक ग्रामीण के द्वारा नानपुर थाना प्रभारी भूपेन्द्र खरतिया पर लगाए गये 3 लाख रूपए रिश्वत मांगने के आरोपों की जांच के आदेश SDOP जोबट को दिये है .. आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय अलीराजपुर पर पहुंचे शिकायत कर्ता नरपतसिंह पिता कुंवर सिंह निवासी भाणारावत ( पटेल फलिया ) ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि 24 अप्रैल की मध्यरात्रि में नानपुर के थाना प्रभारी भूपेन्द्र खरतिया आए और उन्होंने गांव के देशलिया पिता भुरू के घर से शराब बरामद की ..बाद में शिकायत कर्ता के घर – दुकान पर पहुंचकर धमकाया कि तुम शराब बेचते हो .. आवेदन में आरोप है कि थाना प्रभारी ने बचने के लिए 3 लाख रुपए मांगे वरना हर तरह से उलझाने की धमकी दी .. आवेदन का आरोप है कि वह अगली सुबह 1 लाख रुपए थाना प्रभारी को दे आया .. लेकिन थाना प्रभारी ने ओर रूपये मांगे ओर ना देने पर फंसा देने की धमकी दी .. इस पूरे मामले में नानपुर थाना प्रभारी भूपेन्द्र खरतिया ने बताया कि शिकायतकर्ता के आरोप झुठे है तथा बरामद शराब मामले में शिकायत कर्ता का नाम जांच में सामने आया है और वह पुलिस पर दबाव बनाने के लिए झुठे आरोप लगा रहा है .. SDOP साहब की जांच में मैं अपना पक्ष विधि अनुसार रखुंगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.