लगभग 9 साल बाद पुनः निर्मित हो रही दुकानों का कार्य पूर्णता की ओर 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे के बस स्टैंड क्षेत्र में सड़क किनारे गुमटियों में पान आदि का व्यवसाय कर रहे व्यवसाईयो हेतु वर्ष 2013-14 में शासन की योजना के तहत सामुदायिक भवन के समीप 7 दुकानों का निर्माण प्रारंभ किया गया था मगर कुछ लोगों द्वारा यह निर्माण कार्य अपनी “पहुंच” को माध्यम बनाकर रुकवा दिया गया था को आम्बुआ पंचायत की पेसा एक्ट ग्राम सभा में प्रस्ताव लाकर पंचायत द्वारा अधूरा पड़ा निर्माण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है इस निर्माण के बाद जब गुमटीधारी व्यवसाई इन दुकानों में व्यवस्थित होंगे तो बस स्टैंड क्षेत्र का कुछ भाग अतिक्रमण मुक्त भी हो जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2013-14 में आम्बुआ बस स्टैंड क्षेत्र में सामुदायिक भवन के पास पड़ी सर्वे नं. 1832 की जमीन पर बी.आर.जी.एफ योजना के तहत 7 पक्की दुकानों का निर्माण तत्कालीन लागत लगभग 7 लाख की स्वीकृति जनपद पंचायत के टी.एस. क्र.178 दिनांक 30/01/2013 द्वारा प्राप्त होने पर ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया था लगभग पांच छः फीट ऊंची दीवारें ही बनीं थी कि किसी ने अनुविभागीय अधिकारी अलिराजपुर को यह बताते हुए शिकायत की थी कि दुकाने बनने से सामुदायिक भवन की खिड़कियों से हवा-प्रकाश नहीं आ पाएगा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अलीराजपुर द्वारा अपने पत्र क्रमांक 2/2014 को दिनांक 01/01/2014 को कार्य रोक देने का आदेश पंचायत को दिया जाकर कार्य रोका गया यहां  स्थित  दुकानदारों ने शासन प्रशासन से कई बार निवेदन कर निर्माण प्रारंभ कराने की प्रार्थना की मगर कुछ भी नहीं हुआ तत्कालीन सरपंचों जो कि सत्ता पक्ष के कार्यकर्ता थे उनकी भी नहीं सुनी गई। इस बार पंचायत चुनाव में 18 वर्ष पूर्व की सरपंच के पति सरपंच चुनाव में उम्मीदवार बने जिनके सामने की दिग्गज उम्मीदवार खड़े हुए। मगर जिस उम्मीदवार ने दुकाने बनवाने का वादा किया उसे इन दुकानदारों तथा इनके परिवारजनों, मित्रों आदि ने भारी मतों से जीत दिला दी सरपंच  श्री रमेश रावत ने भी वादा निभाते हुए शासन द्वारा लागू पेसा एक्ट के प्रावधानों के तहत 20/08/2022 को ग्राम सभा में निर्माण संबंधी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कराया, तथा निर्माण प्रारंभ किया।

पता चला कि कुछ विघ्न सन्तोसियों  ने पुनः कार्य रुकवाने हेतु प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास किया अपने “रशुख” का प्रयोग भी किया मगर इस बार वे सफल नहीं हो सके और निर्माण कार्य लगभग पूर्णतः की ओर है जब इन दुकानों के आगे बैठे गुमटी वाले छोटे व्यवसाई व्यवस्थित प्रवेश कर जाएंगे तो उन्हें राहत मिलेगी साथ ही बस स्टैंड क्षेत्र से कुछ अतिक्रमण भी हट जाएगा जिससे आवागमन में सहूलियत हो जाएगी तथा शेष बचा अतिक्रमण जो कि इनकी आड़ लेकर किया जा रहा था वह भी प्रशासन हटाकर बस स्टैंड क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कर देगा ऐसा जानकारों का मानना है दुकानदारों ने सरपंच का आभार जताया है जिन्होंने चुनाव के दौरान किया गया वादा निभाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.