शिक्षिका क्रांति डावर व छोटे खान को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

0

आरीफ हुसैन

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। कन्या उ.मा. विद्यालय आज़ाद नगर में पदस्थ क्रांति डावर व चतुर्थ श्रेणी छोटे खान की सेवानिवृत्ति पर साल श्रीफल के साथ प्रशंसा पत्र व ट्रॉली बैग देकर विदाई दी गई। 

विदाई समारोह कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कोरी ने कहा कि सन 1982 में कन्या उ.मा. विद्यालय आज़ाद नगर में पदस्थ होकर इसी स्कूल में रहकर 41 वर्ष की सर्विस में अपने शिक्षक का कर्तव्य पूर्ण रूप से निभाते हुए अनुशासित रहते हुए  अपनी सेवा काल में कई छात्राए अधिकारी के पद पर पदस्थ हुई है जिसका श्रेय शिक्षिका क्रांति डावर व विद्यालय को जाता है। बीआरसी राजेंद्र बैरागी ने कहा कि दोनों नाम से ही नही काम से भी जाने जाते है। शिक्षिका क्रांति डावर ओर छोटे खान दोनों ने अपने पद पर पदस्थ रहते हुए अपना कर्तव्य निष्ठा पूर्ण ओर बड़े अच्छे से निभाया है। 

शिक्षिका क्रांति डावर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि 41 वर्ष की नोकरी में शिक्षिका के पद पर रहते हुए। विद्यालय में सभी का भरपूर सहयोग रहा। विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करती हूं।  चतुर्थ श्रेणी छोटे खान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यालय हमारा परिवार होता है छोटी मोटी नोक झोंक चलती रहती है ऐसी बातों का बुरा न मानते हुए एक जुट होकर रहना चाहिए। विद्यालय परिवार ने मुझे जो स्नेह दिया है उसके लिए तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हु। 

विदाई समारोह कार्यक्रम में। शिक्षिका क्रांति डावर परिवार से जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, पुत्र अभिषेक डावर, अभिजीत डावर के साथ पुत्र वधुएं पोते पोतियां भी मोजूद रहे।

पूर्व प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र बैरागी, मंडल संयोजक दिनेश बड़गोत्या, कुँवरसिंह मण्डलोई, शरीफ शेख, शिक्षिका सुंदर पठान, राहबाई तोमर, मीरा डावर, हेमलता नेहर, निर्मला कनेश, अरविंद हाड़ा, राहुल खेरिया, नानिया बामनिया, लीलाबाई, राजू चौहान, कृष्णा बाई, मदन व समस्त स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन लालसिंह बामनिया ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.