मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ कस्बे में नवनिर्मित अस्पताल भवन निर्माण से लेकर उद्घाटन तथा अब संचालन तक सुर्खियों में रहता आ रहा है निर्माण में जितना घटिया पन किया गया यह यहां आकर अभी देखा जा सकता है। जरा सी मावठे की वर्षा में छत तालाब बन गई तथा दीवारों से पानी का रिसाव हो रहा है। अभी यह हाल है तो वर्षा काल में क्या होगा ? यह विचारणीय प्रश्न खड़ा है इसका जवाब कौन देगा ठेकेदार या स्वास्थ्य प्रशासन?
