बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
अधिकांश शिक्षक जहाँ से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है उसी स्कूलों में पदस्थ होकर अपनी सेवा बच्चों को पढ़ाने में प्रदान करते है।जिसके बाद वही शिक्षक उसी स्कूल से विदाई लेते है। ऐसा ही एक वाक्या रामा विकासखंड के गांव खरडू बड़ी की स्कूल में देखने को मिला यहाँ पर शिक्षक कैलाशचंद्र पाटीदार जिन्होंने अपनी शिक्षा पहली से लगा कर आठवी तक गांव की शासकीय स्कूल में अध्ययन किया जिसके बाद उन्होंने आगे की शिक्षा पारा से प्राप्त कर शिक्षक के पद पर नियुक्त हुए जिस स्कूल से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की वहीं पर पदस्थ होकर करीब 37वर्ष तक प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को अपनी सेवा देते रहे।
