दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगाए गए डेलिनेटर चोरी, दो दिन में ही 100 से अधिक चोरी हो गए

0

अर्पित चौपड़ा, खवासा

रतलाम – झाबुआ स्टेट हाइवे के अंतर्गत खवासा – बामनिया के मध्य 4 किमी के सर्पीले एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र में एमपीआरडीसी द्वारा रोड डेलिनेटर (सड़क रेखानकंकर्ता) लगाए गए है। डेलिनेटर लगाने के 2 दिनों में ही 100 से अधिक डेलिनेटर चोरी होने का मामला सामने आ रहा है। 

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से लगाए जा रहे डेलिनेटर दुर्घटनाओं से बचाव करने के पहले ही गायब हो गए। उल्लेखनीय है कि खवासा बामनिया के बीच का रोड घुमावदार है। जिसमे कई मोड़ 90 डिग्री के है। रोड के सर्पीले होने से यहां हादसे होते रहते है। हादसों को रोकने के लिए एमपीआरडीसी ने सड़क के दोनों ओर लगभग 3 फिट ऊंचाई के रेडियम लगे खंबे जो सड़क की चौड़ाई का आभास करवाते है लगाए गए थे। 4 किमी के मध्य 13 स्थानों पर 200 से अधिक रोड डेलिनेटर लगाए थे। जिनमे से अधिकांश गायब हो चुके है। अब यह डेलिनेटर कौन, कहाँ और किस उद्देश्य से ले गया है ये जाँच का विषय है। राहगीरों द्वारा डेलिनेटर की चोरी की आशंका जताई जा रही है।प्रशासन और संबंधित विभाग आगे क्या जांच और कार्यवाही करता है ये देखने वाली बात होगी। इस संबंध में एमपीआरडीसी के एजीएम प्रदीप चौहान ने बताया कि हमने सुरक्षा के लिहाज से जनहित में रोड डेलिनेटर लगवाए थे जिनका चोरी होना दुःखद है। सड़क मार्ग में लगे संकेतक यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करते है, लोगों को इनकी महत्ता समझनी चाहिए। जागरूकता के अभाव में लोग सुरक्षा संकेतकों को नुकसान पहुंचाते है। खवासा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल ने बताया कि अभी तक कोई शिकायत या आवेदन इस संबंध में प्राप्त नहीं हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.