सड़क पर बह रहा गंदा पानी, कई बार शिकायतें की निराकरण नहीं हुआ, जनपद सीईओ ने एक महीने में निराकरण का आश्वासन दिया

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में भारतीय जनता पार्टी के समर्थित जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते आम जनता व ग्रामीण परेशानी उठा रहे हैं। ग्रामीणों की समस्या हल नहीं होने से अब आम जनता खुद पावड़ा लेकर, अपने घरों के आगे की नालियों की सफाई कर रहे हैं। इसमें महिला व पुरुष बच्चे भी सफाई करते नजर आ जाते हैं।

 

निरीक्षण करने के लिए प्रभारी जनपद सीईओ व डिप्टी कलेक्टर तपिश पांडे पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और एक महीने में नालियों की समस्या हल करने की बात कही। गांव की स्टेज लाईन दो दिनों में चालू करने का आश्वाशन दिया गया बैठक के बाद गांव में चर्चा का विषय यह रहा कि जिस नालियों की राशि नही बनी है उसकी राशि कैसे निकल गई है उस विषय पर डिप्टी कलेक्टर आखिर क्यों चुप रहने का बोल रहे थे जब कि गांव में एक भी नाली निर्माण हुआ ही नही ओर लाखो रुपये कैसे निकाल लिए गए जब स्थिति दिखाने की बात हुई तो बाद में आऊंगा बोल के चलते बने नालियों की पोस्ट को पुरानी पोस्ट बताने वाले शब्द से वार्ड मेंबर प्रवीण वाणी सफाई कर रहे माली समाज के राजेश माली को बुलाकर पूछा गया कब की फोटो है तो उन्होंने बताया कल मैं खुद सफाई कर रहा था आस पास की महिलाएं भी थी। वहीं गंदगी को लेकर महिलाओं का गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने आने वाले चुनावों में चुनाव का बहिष्कार करने का बोल दिया है। गंदगी के कारण पूरे गांव आसपास के रहने वालों घरों में बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है मच्छरों के प्रकोप बढ़ने से बीमारियां फैल रही है आम जनता परेशान हो रही है। यह जल स्तरीकरण के लिए बनाई गई टंकी सिर्फ कागजों में संचालित हो रही है लगभग 10 लाख के आसपास से बनाई गये होल भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये। वार्ड के पंच प्रवीण वाणी के साथ अन्य पंचों आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत में बगैर पंचों की अनुमति से ठहराव प्रस्ताव बनाकर कोई भी ग्राम सभा की बनी समिति से भी पूछा व अनुमति के बगैर सचिव सरपंच लाखों रुपए के निर्माण कार्य कर रहे हैं। लेकिन इन्हें कोई भी नहीं देख रहा है। इस गंदगी की शिकायत हमारे द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर वह जन प्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं लेकिन इसका निराकरण नहीं कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.