12वीं की छात्रा का नेशनल साइंस ओलंपयाड में सेकंड लेवल के लिए हुआ चयन

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कक्षा 9 से 12 के लिए आयोजित होने वाली नेशनल साइंस ओलंपियाड में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) की कक्षा 12वीं की छात्रा करमबाई मगन भयड़िया का चयन सेकंड लेवल के लिए हुआ था। जिसमें उन्होंने सहभागिता कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 859 रैंक एवं जोनल स्तर पर 20 वा स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए उन्हें सर्टिफिकेट ऑफ जोनल एक्सीलेंस प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कुल 62 छात्राओं ने सहभागिता की थी, जिनमें से 7 छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं सभी 62 छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र बैरागी ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों के आत्मविश्वास एवं बौद्धिक स्तर में वृद्धि होती है। उन्होंने एवं समस्त स्टाफ ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.