शोच करने गई महिला का अपहरण कर दुष्कर्म किया

0

आरीफ हुसैन 

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। शोच के लिए गई महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। घटना ग्राम कासट रोड़ फलिए की है। पीड़ित महिला के साथ घटना उस वक्त घटित हुई जब वह अपने ही घर से कुछ ही दूरी पर सबेरे 5 बजे खेत मे शौच के लिए गई थी। 

एस.आई. अंकिता जाट द्वारा लिए गए कथन में पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि सबेरे जब महिला घर से कुछ ही दूरी पर खेत मे शौच के लिए गई थी तभी दो व्यक्ति बाइक लेकर आए और ग्राम खुटाजा जाने का रास्ता पूछा व पीछे बैठा आदमी ने पीड़ित महिला को अपहरण कर उसे मुंह में कपड़ा ठूंसकर जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और महिला को धमकाया गया कि अगर तू चिल्लाई तो हम तुझे जान से मार देंगे। पीड़ित को बाइक के बीच मे बैठाकर पेटलावाद के ग्राम सारंगी की ओर ले गए व अपने एक सहयोगी जिसका नाम निलेश डामोर पिता मोहन को वहां छोड़ उसका दूसरा सहयोगी जिसका नाम नरेश है वहां से चला गया। उन दोनों का नाम महिला को तब पता चला जब सारंगी में निलेश ने अपने साथी नरेश को वहां से जाने के लिए कहा। निलेश डामोर उसे सारंगी से दूर एक सुनशान मकान में ले गया जहाँ नीलेश ने जबरन दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला ने पुलिस को अपने कथन में बताया कि नीलेश डामोर वहां से महिला को बस में बैठाकर रतलाम ले गया और रतलाम से ट्रेन में बैठाकर गुजरात के बड़ौदा से जम्बुसर की तरफ एक गाँव मे लेकर गया। और ट्रेन में पूरे रास्ते बोलता रहा कि चिल्लाई व किसी को बताने की कोशिश की तो तुझे जान से मार दूंगा। वहां पर महिला 5 से 6 दिन तक बंधक बनाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया गया। महिला को वहां से कही पर जाने नही दिया गया। फिर पति व सरपंच मुझे ढूंढते-ढूंढते  वहां पर आए जिन्हें देखकर नीलेश डामोर वहां से भाग गया। पति और सरपंच मुझे आधी रात को घर लेकर आए। घटना की बात पति और सरपंच को बताई। किन्तु डर व लोक लाज के कारण महिला कथन देने नही आई थी। लेकिन आज हिम्मत करके चौकी सेजावाड़ा गई थी वहां से लिखा पढ़ी के बाद आज़ाद नगर भाबरा थाने पर पहुंची। जिसके बाद आज़ाद नगर पुलिस ने आरोपी नीलेश डामोर पिता मोहन निवासी कासलबड़ी जिला झाबुआ व आरोपी नरेश के विरुद्ध धारा 366, 376(2) N, 343, 506, 34 के तहत पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा गया। 

थाना प्रभारी शिवराम जमरा ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए टीम का गठन किया गया। जिसमे एस. आई. अभयसिंह नायक व सेजावाड़ा चौकी प्रभारी हरिशंकर पांटेल के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.