लक्ष्मणी में लगा निशुल्क बाल दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन शिविर, कलेक्टर ने किया शुभारंभ

0

आलीराजपुर। श्री आदिनाथ मल्लिनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट,पद्मप्रभु कल्याणजी जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट, अभा जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन एवं स्वर्णिम फ़ाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में लक्ष्मणी तीर्थ पर आयोजित नि: शुल्क बाल दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन शिविर का शुभारम्भ कलेक्टर राघवेंद्र सिंह,स्वर्णिम फ़ाउन्डेशन एवं फेडरेशन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार जैन, यूनिक हास्पिटल के डॉ प्रमोद पी नीमा,फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेती एवं महासचिव नरेंद्र भण्डारी ने किया ।

मुख्य अतिथि कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति हमारा दायित्व है कि हम उन्हें स्वतन्त्र तथा आत्म-निर्भर जीवन व्यतीत करने में उनकी मदद करें।उन्होंने स्वर्णिम फ़ाउन्डेशन एवं फेडरेशन द्वारा मालवा प्रांत के 1008 दिव्यांग बच्चों की जा रही निशुल्क सर्जरी की प्रशंसा की। वीरेन्द्र कुमार जैन ने बतलाया कि विकलांगता का प्रमुख कारण है गर्भधारण के दौरान होने वाले इंफ़ेक्शन जो कई प्रकार के वायरस, बैक्टीरिया और परजीवों से हो सकता है जैसे टॉक्सोप्लाजमोसिस,सिटोमेगलोवाइरस , रुबेला आदि माँ के गर्भ में होते हुए बच्चे को प्रभावित करते है और उन्हें जन्मजात विकलांगता का कारण बन सकते हैं ।इसके बचाव के लिए प्रत्येक महिला को गर्भ धारण करने के पहले एवं गर्भ धारण करने के पश्चात् लगातार प्रतिदिन  देशी गाय का 25 से 50 मिलीलीटर गोमूत्र का सेवन करना चाहिए ।डॉ प्रमोद पी नीमा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इन दिव्यांग बच्चों की सर्जरी कर उनको अपने पैरों पर खड़ा कर स्वावलंबी बनाना है ताकि वो स्वाभिमान से जी सकें ।फेडरेशन एवं स्वर्णिम फ़ाउन्डेशन द्वारा इसमें लगातार सहयोग दीया जा रहा है जिसकी वजह से हम इंदौर, उज्जैन,झाबुआ एवं आज अलिराजपुर और कुक्षी में दिव्यांग बच्चों का कैंप कर चयन कर रहे हैं ।फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र संचेती कहा कि 15 वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिनके हाथ पैर टेडे मेड़ें हैं, मेंढक की तरह चलते हैं या रैंग कर चलते हैं ऐसे बच्चों की हम निरंतर सर्जरी का अभियान चलाते रहेंगे ।महासचिव नरेंद्र भण्डारी ने बतलाया कि चयनित दिव्यांग बच्चों की नि: शुल्क सर्जरी इंदौर के यूनिक हास्पिटल में होगी जहां उनकी एवं एक अटैण्डेंट की भी खाने पीने रहने की व्यवस्था की जावेगी ।आज के शिविर के संयोजक एवं लाभार्थी श्री आदिनाथ मल्लिनाथ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट अलिराजपुर एवं श्री पद्मप्रभु कल्याणजी जैन श्वेताम्बर पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट लक्ष्मणी तीर्थ की सभी ने प्रशंसा की।प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाशचंद जैन ने दिया ।कैंप की रूपरेखा मनीष जैन ने प्रस्तुत की ।ट्रस्टी प्रफुल्ल जैन,अश्विन जैन ने अतिथियों का स्वागत किया ।ट्रस्टी ललित जैन ने आभार व्यक्त किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.