परशुराम जन्मोत्सव (अक्षय तृतीया) पर जोबट नगर में निकाली गई शोभायात्रा

0

सुनील खेड़े@जोबट

जोबट नगर में सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। भगवान परशुराम की शोभा यात्रा के चल समारोह की शुरुआत जोबट नगर के शिवाले प्रांगण से होते हुए मुख्य मार्गो से होते हुए ढोल नगाड़े, गाजे-बाजे के साथ डीजे पर संगीतमय रामधुन, व भजन गाते हुए विशाल शोभायात्रा निकाली गई ,जिसमें सभी ब्राह्मण समाज के महिला, पुरुषों, बच्चों ने बढ़-चढ़कर शोभा यात्रा मैं शामिल हुए , जगह जगह रास्तों में सुंदर रंगोली बनाई गई, पुष्प वर्षा के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया गया, तथा जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत पानी, कोल्डिंग ,लस्सी के साथ किया गया,बता दें कि परशुराम जयंती को हिंदू धर्म के भगवान विष्णु के छठे अवतार की जयंती के रूप में मनाया जाता है। अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था, इसलिए परशुराम जयंती सभी जगह धूमधाम से मनाई जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.